भारत मे ज्यादातर पॉलिटिशियन बहुत पैसे वाले होते है. आज हम आपको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के बारे बारे में बताएगे की वो कितनी सम्पति के मालिक हैं. उत्तर प्रदेश में भारत की सबसे ज्यादा जनता रहती हैं. उत्तर प्रदेश के लिए बोला जाता है कि सत्ता का रास्ता यूपी से होते हुए जाता हैं. भारत मे जब चुनाव होते है तो सबसे ज्यादा जोर उत्तर प्रदेश पर ही दिया जाता हैं क्योंकि अकेले उत्तर प्रदेश में कुल 78 सीट्स है. यब मुख्य कारण हैं कि सभी राजनैतिक दल उत्तर प्रदेश में अपनी ही सरकार बनानां चाहते हैं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार हैं. इस समय उत्तर प्रदेश की कमान संत योगी आदित्यनाथ जी के हाथ हैं.
इस तरह हुई योगी आदित्यनाथ जी के राजनैतिक जीवन की शुरुआत
योगी आदित्यनाथ जी वर्थमान में यूपी के ही नही बल्कि पूरे भारत के सबसे पसंदीदा राजनेता हैं. हर राज्य के लोग चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हो तो योगी आदित्यनाथ जी के जैसा. जिस तरह से योगी जी यूपी को चला रहे हैं वह बहुत ही ज्यादा तारीफ के योग्य हैं. योगी जी का जन्म साल 1972 में 22 जून के दिन हुआ था. वर्तमान में योगी जी की उम्र 49 साल से भी ज्यादा है. योगी जी ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत एक कार्यकर्ता के तौर पर की थी. धीरे-धीरे योगी जी ने उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना ली.
उसके बाद योगी जी विधायक बने. कुछ समय बाद योगी की को उत्तर प्रदेश के सांसद के तौर पर चुन लिया गया. आपको बता दे कि योगी जी सांसद के पद पर रहते हुए बहुत काम किया हैं ओर लोगो के सामने अपनी लोकप्रियता को ओर भी बढ़ाया. साल 2017 में योगी जी इस उत्तर प्रदेश में BJP की तरफ से मुख्यमंत्री के लिए चुनाव लड़ा. योगी जी की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने एक तरफा चुनाव में जीत हासिल की थी.
कुल इतनी सम्पति के मालिक हैं योगी आदित्यनाथ जी
भारत मे मुख्यमंत्री को 3 लाख 60 हज़ार रुपए ( 3,60,000 ) सैलरी मिलती हैं. योगी जी अपनी सैलरी का 80 % दान कर देते हैं. जब योगी जी पूछा गया कि आप अपनी सैलरी क्यों दान कर देते हो तो योगी जी ने बोला कि मैं संत हूँ मुझे सिर्फ मेरे देश की सेवा करनी हैं, इन पैसों का में क्या करूँगा. योगी का यह जवाब सुनकर सभी बहुत हैरान हो गए. आपको बता दे कि योगी जी को सरकार रहने के लिए घर भी देती हैं है जिसको मुख्यमंत्री निवास के नाम से जाना जाता हैं.
एक मुख्यमंत्री को जो सैलरी मिलती वह पूरी तरफ से उसके लिए फिक्स डिपॉज़िट होती हैं. क्योंकि सरकार एक मुख्यमंत्री का खाने-पीने का , रहने का , कपड़े वगेरा का सभी का पूरा खर्च उठाती हैं. एक मुख्यमंत्री राज्य के लिए राजा के बराबर ही होता हैं. इसलिए बोला जाए तो संत योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के राजा ही हैं.