बोललीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में लगभग सभी सुपरस्टार्स के पास करोड़ो की सम्पति हैं. इसी वजह से वह बेहद ही लक्सरी ओर शानदार ज़िन्दगी जीना पसन्द करते हैं। बॉलीवुड एक्टर ओर एक्ट्रेस आये दिन नए घर लेते रहते हैं. हालहि में बॉलीवुड के जाने माने सितारे टाइगर श्रॉफ ने सपनो की नगरी मुम्बई में अपना सपनो का महल खरीदा हैं. टाइगर श्रॉफ ने इस घर की कीमत करोड़ो में अदा की हैं. आपको बता दे कि टाइगर श्रॉफ ने हालहि में गाना गया हैं ” वन्दे मातरम “.
इस गाने मेब टाइगर ने गाने के साथ-साथ बहुत अच्छा डांस भी किया हैं. टाइगर को अपने इस अभिनय के लिए खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बधाई दी हैं. टाइगर श्रॉफ वर्तमान में कोई छोटी-मोटी हस्ती नही हैं बल्कि एक बहुत बड़ी हस्ती हैं. टाइगर श्रॉफ के पास पैसो की कोई भी कमी नही हैं क्योंकि टाइगर ने बॉलीवुड को इतनी सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं कि लोगो की जुबान पर सिर्फ टाइगर श्रॉफ के ही नाम हैं.
टाइगर ने फ़िल्म सिटी से बहुत पैसा कमाया हैं. टाइगर की आने वाली नई फिल्म हीरोपंती-2 है. टाइगर ने मुम्बई में जिस जगह घर लिया है वहाँ पर हालहि में रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने भी घर लिया है. आपको बता दे कि टाइगर श्रॉफ इस समय दिशा पाटनी के साथ रिलेशनशिप में चल रहे हैं. यही कारण हैं जिसकी वजह से टाइगर ने दिशा पाटनी के साथ ही घर लिया है.
टाइगर के इस घर की बहुत ज्यादा खासियत हैं बोला जा रहा है कि टाइगर ने अपने इस फ्लैट की डिज़ाइन अलग से करवाई हैं. टाइगर ने अपना यह घर मशहूर डिज़ाइनर एलेन से करवाया हैं. एलेन ओर कोई नही बल्कि बॉलवुड के सबसे बॉडीबिल्डर सुपरस्टार जॉन इब्राहीम हैं.
यह हैं टाइगर के फाल्ट की खासियत , जो इस फ्लैट को करोड़ो का बनाती हैं.
टाइगर के फाल्ट की खास बात यह हैं कि ये फ्लैट कोई छोटा-मोटा नही बल्कि 8 bhk फ्लैट हैं. 8 bhk का मतलब कुल 8 कमरे हैं टाइगर के इस फ्लैट में. टाइगर श्रॉफ इस फ्लैट में अकेले नही रहगे बल्कि उनके साथ उनका पूरा परिवार भी रहेगा. टाइगर के इस फ्लैट में इस थिएटर भी हैं. इस थिएटर की डिज़ाइन इस तरह है कि यह सबसे अलग और बिल्कुल हटके हैं. इसी से आप अंदाजा लगा सख्ते हैं कि टाइगर ने इस घर के लिए किंतने पैसे दिए है. सूत्रों के मुताबिक पता चला हैं कि टाइगर श्रॉफ ने इस घर के लिए 45 करोड़ की कीमत अदा की हैं.