शाहरुख खान भारतीय हिंदी फिल्मो के जाने माने अभिनेता है जिन्होंने कई फिल्मो में काम किया है शाहरुख़ खान को प्यार से किंग या बादशाह कहकर बुलाते है। शाहरुख खान ने सभी लोगो के दिल पर राज किया है शाहरुख़ खान ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल फौजी से किया था उस समय में यह सीरियल काफी पंसदीदा गया था और सभी लोगो को यह सीरियल काफी पंसद आने लगा था उसके बाद वही से इनकी पहचान मिलने लगी फिर उसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा। शाहरुख़ खान ने पहली फिल्म बाजीगर में काम किया था जिसमे इन्होने विलेन का किरदार निभाया था.
इसमें इनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी और यह फिल्म भी हिट गई थी उसके बाद कई फिल्मो में काम करने लगे। शाहरुख खान की शादी गौरी खान से हुई है और इनके तीन बच्चे है।अभी इस समय शाहरुख़ खान काफी सुर्खियों में बने हुए है और इनके बारे में चर्चा हो रही है शाहरुख़ खान ने ठहराया बेटी सुहाना को बॉलीवुड से दूर रहने का जिम्मेदार ,आइए आपको आगे बताते है की शाहरुख़ खान ने क्यू ठहराया बेटी को बॉलीवुड से दूर रहने का जिम्मेदार।
शाहरुख़ खान ने अपनी ही बेटी को ठहराया बॉलीवुड से दूर रहने का जिम्मेदार ,जानिए पूरी खबर
शाहरुख़ खान बॉलीवुड में मशहूर अभिनेता है जिन्होंने कई फिल्मो में काम किया है और एक से बढ़कर एक फिल्मे हिट दी है। शाहरुख़ खान बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम चलता है जिसके चलते इनको हर कोई जानता है। शाहरुख खान ने कई बेतहरिन फिल्मो से सभी लोगो का दिल जीता है इन्होने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मे दी है। आज भी इनकी हर कोई फिल्म देखना पंसद करते है शाहरुख़ खान पर हर कोई लड़किया दीवानी है इनको कई लड़किया पंसद करती है।
शाहरुख़ खान की हर कोई इज़्ज़त और सम्मान करते है आज के समय में इनके पास किसी चीज़ की कमी नहीं है जो भी है अपनी मेहनत की वजह से है। अभी हाल ही शाहरुख़ खान शोशल मिडिया में काफी छाए हुए है और इनके बारे में ही बात हो रही है शाहरुख़ खान बेटी सुहाना को ठहराया बॉलीवुड से दूर रहने का जिम्मेदार खुद ने बताई यह बड़ी वजह ,आइए आपको आगे बताएंगे की शाहरुख़ खान ने क्या बड़ी वजह बताई है।
शाहरुख़ खान ने अपनी बेटी को बॉलीवुड से दूर रहने की बड़ी वजह बताई है ,जानिए बड़ी वजह
शाहरुख़ खान को प्यार से किंग या बादशाह कहकर बुलाते है और इन्होने अपनी हिट फिल्मो से सभी लोगो के दिल पर छा गए है और इनको हर कोई पहचानता है।शाहरुख़ खान को हर कोई पंसद करता है शाहरुख़ खान को बड़े पर्दे में देखने के लिए फैंस काफी इन्तजार कर रहे थे। शाहरुख़ खान अब फिल्मो में काम नहीं कर रहे है शाहरुख़ खान ने फिल्मो से दूर रहने की वजह बताई है। शाहरुख़ खान ने बताया की वो अपनी बेटी सुहाना की वजह से फिल्मो से दूर रहे है शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान न्यूयॉर्क पढ़ने गई थी कई महीने तक अपनी बेटी का कॉल का इतंजार किया था इसी वजह से वो कोई फिल्म साइन नहीं किए थे।शाहरुख़ खान को लगा की वो कॉल करेगी लेकिन शाहरुख़ खान ने खुद ने कॉल किया और कही की आप फिल्मो में काम करने शुरू कर देना शाहरुख़ खान की बेटी ने कहा की अपने फिल्मो में काम करना शुरू क्यू नहीं किया शाहरुख ने कहा की तुम वहा पढाई कर रही हो मुझे लगा की कॉल करोगी कही में बिज़ी ना हो जाऊ इसी वजह से शाहरुख़ खान ने फिल्मो में कोई साइन नहीं किया इसी वजह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रहे थे शाहरुख़ खान पठान फिल्मो में नजर आने वाले है।