प्यार एक बहुत ही सुंदर चीज हैं अगर किसी को मिल जाए तो उसकी जिंदगी स्वर्ग बन जाती है और अगर किसी को नही मिले तो उसकी जिंदगी नर्क से कम नही होती. बोला जाता है कि अगर किसी को सच्चा प्यार होता हैं तो वह अपने प्यार को पाने के लिए पूरी दुनिया से लड़ गुज़र जाता हैं. प्यार करना आसान है पर उनको निभाना नही. जब प्यार होता हैं तो यह नही दिखता की यह किस समाज का हैं और कोनसी जा त का हैं.
आज हम आपको भारत के बिहार राज्य के रहने वाले एक ऐसे लड़के के बारे में बातएगे जिसने किसी लड़कीं से नही बल्कि एक कि’न्नर से प्यार कर लिया. अपने प्यार को हासिल करने के लिए इस लड़के ने सब कुछ कर लिया और अंत मे जाकर पूरे रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी भी कर ली. ऐसा आपने पहले कभी नही सुना होगा कि एक लड़के ने किन्नर से शादी कर ली लेकिन प्यार में सब कुछ सही हैं. एक कहावत भी हैं कि इश्क़ ओर जंग में सब कुछ जाहिज है ओर यही सोच कर इस लड़के ने बिना समाज की परवाह किए एक किन्नर से शादी कर ली.
ना लड़कीं से ओर ना ही शादी शुदा औरत से बल्कि कर बैठा एक किन्नर से प्यार , कुछ इस तरह हुई थी शुरुआत
जिस लड़के की हम बात कर रहे हैं वह बिहार राज्य के छोटे से गाँव लगड़पुर के रहने वाले लूटेंन राजभर के पुत्र विकास राजभर हैं. विकास ने लड़कीं के प्यार में नही बल्कि एक किन्नर के प्यार में पड़ गया. विकास जिस कि’न्नर से प्यार करता हैं उसका नाम रितेश हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि रितेश शुरू से एक लड़का ही लेकिन 2 साल पहले ही उसने अपना जेंडर चेंज करवाया था और लड़के से लड़कीं बन गया. लेकिन इसे लड़कीं नही बोल सकते हैं क्योंकि यह कि’न्नर की गिनती में आ जाता है. विकास इस कि’न्नर रीतेश के प्यार में पूरी तरह पागल था और इस पाने के लिए कुछ भी करने को त्यार था. विकास ने हालहि में कि’न्नर रितेश से शादी कर ली वो भी पूरे रीति-रिवाजों को ध्यान में रखतें हुए.
बिहार के सिवान में युवक ने किन्नर से की शादी। एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों। छह माह से चल रहा था प्रेम-प्रसंग। pic.twitter.com/Mkgjt9BXn2
— Bihari Reporter (@BihariReporter) September 12, 2021
समाज बन गया जान का दुश्मन , पुलिस भी नही दे रही हैं साथ
विकास ओर रितेश की इस शादी को समाज के लोग ही नही बल्कि विकास के परिवार वाले नही अपना को तैयार नही हैं. खबर तो यह भी आ रही हैं कि पूरे समाज के लोग दोनो की जान के दुश्मन बन गए हैं और इस शादी को तोड़ने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. जब दोनो पुलिस के पास गए तो पुलिस वाले ने भी विकास को यही बोला कि तुझे शादी करने के लिए यह कि’न्नर ही मिला था क्या ओर उसे चाटा मार कर भगा दिया. अब आखिर में इन दोनों की मदद कोन करेगा लेकिन इस समय पूरा कि’न्नर समाज दोनो की रक्षा करने के लिए खड़ा है.