संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे शानदार ओर डैशिंग एक्टर है. संजय दत्त ने जीवन मे बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं. संजय के जीवन की कठनाइयों के बारे में सोच भी नही सख्ते की किस कठिन समय से संजय दत्त गुज़रे है. संजय के पिता का नाम सुनील दत्त है जो कि पेशे वकील भी थे और उसके साथ-साथ बॉलीवुड में फिल्मो में एक्टिंग भी करते थे. संजय दत्त के पिता ने एक मुस्लिम एक्ट्रेस से शादी की थी जिसका नाम नरगिस था.
संजय दत्त के सिर से बहुत छोटी उम्र में ही सिर से माँ का हाथ उठ गया था. संजय दत्त को पालन-पोशण पूरी ज़िंदगी उनके पिता सुनील दत्त ने ही किया है. संजय दत्त के लिए बोला जाता है कि अगर सुनील दत्त नही होते तो आज संजय दत्त कुछ भी नही होते. जब संजय दत्त पर टेररिस्ट होने का आरोप लगा था तो पूरी दुनिया संजय दत्त के खिलाफ थी उस समय सिर्फ और सिर्फ संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने ही संजय दत्त का साथ दिया था.
मुम्बई मे हुए बम ब्लास्ट में हाथ होने का आरोप था बाबा पर
संजय दत्त ने जीवन मे बहुत कुछ देखा है. संजय दत्त को अपनी पूरी जवानी पुलिस और कोर्ट-कचरी में ही काट दी. आपको बता दे कि मुम्बई पुलिस का दावा था कि संजय दत्त का मुम्बई में 1991 में हुए बम ब्लास्ट में हाथ था. पुलिस ने जब संजय दत्त के घर मे तलाशी ली तो संजय के पास एक AK47 बंदूक मिली और इसके साथ साथ घर के बाहर एक ट्रक भी मिला. जब पुलिस ने संजय को गिरफ्तार किया तो सभी लोग बिना कुछ सोचे-समझे संजय दत्त को ही बुरा मानने लगे गए. जहां कही भी संजय दत्त जाते लोग-बाग उनके पुतले जलाते थे.
जाना भी पड़ा था 5 साल जेल
संजय दत्त को मुंबई पुलिस ने हतियारो के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. बोला गया था कि संजय संजू बाबा का मुम्बई में हुए बम ब्लास्ट में हाथ था. इस बात की पुष्टि नही हुई थी कि संजू बाबा सही में ही दोषी है लेकिन सभी लोगो ने अपनी सोच बना ली थी कि संजय दत्त टेररिस्ट है. आपको बता दे कि संजय दत्त को 5 साल की जेल उंस वजह से नही हुई थी कि उनका आतंकवादियो के साथ तालुख है क्योंकि इस मामले से तो कोर्ट ने संजय दत्त को इज़्ज़त के साथ बरी कर दिया था. संजय दत्त को जेल इसलिए हुई थी क्योंकि उनके पास जो बंदूक पाई गई थी उसको रखना कानून अपराध है. एक मात्र यही कारण था संजय दत्त का जेल जाने का.