बिगबॉस एक बहुत ही बड़ा शो माना जाता है भारत मे क्योंकि इस शो की लोकप्रियता भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे है. आपको बता दे कि इस बार बिगबॉस बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होने वाला है क्योंकि शो को इस बार दो भागों में बांटा गया है जिससे शो को देखने मे लोगो का ओर भी मनोरंजन हो. आपको बता दे कि बिगबॉस की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि हर कोई इस शो को देखना बहुत ही ज्यादा पंसद करता है. इस शो में जींतने के लिए आपको लोगो का मनोरंजन करना पड़ेगा और साथ ही साथ खुद का बेस्ट परफॉरमेंस भी देना पड़ेगा.
इस साल का बिगबॉस है कुछ अलग , होने वाला है यह सब कुछ
इस साल बिगबॉस बहुत ही ज्यादा अलग हो चुका है क्योंकि इस बार बिगबॉस OTT के ऊपर आ रहा है. इसका अर्थ है कि बिगबॉस इस बार ऑनलाइन प्लेटफार्म ओर आ रहा है. बिगबॉस का यजी सीजन OTT ज़ूम पर आ रहा है. अगर आपको यह शो देखना है तो उससे से पहले आपको ज़ूम का सब्सक्रिप्शन लेना होगा तब ही आप बिगबॉस देख पाएंगे.
ऑनलाइन प्लेटफार्म ज़ूम पर बिगबॉस को होस्ट सलमान खान नही कर रहे हैं बल्कि बॉलीवुड के सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन कंपनी के मालिक करण ज़ोहर कर रहे हैं. लोगो को करण ज़ोहर भी भी काफी पसंद आ रहे हैं. आपको बता दे कि इस बार शो में नया नियम बनाया गया है. OTT प्लेटफार्म जिसका प्रसारण वुट पर हो रहा है. जो भी इस शो में 5 हफ़्ते तक रहेगा उसको सीधा बिगबॉस के सीजन 15 में सलमान खान के बिगबॉस घर मे जाने का मौका मिलेगा.
बिगबॉस के इस नियम के चलते सभी कंटेस्टंट बहुत ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस कर रहे हैं क्योंकि सभी सलमान खान की होस्टिंग में किए जाने वाला सीजन 15 में जाना चाहते हैं.
रेखा को करना होगा शो में कुछ ऐसा
इस साल बिगबॉस के शो में अभिनेत्री रेखा को भी बुलाया गया है आपको बता दे कि रेखा का शो में क्या किरदार है. शो में रेखा को एक काम दिया गया है. काम यह है कि जो भी कांटेस्ट OTT प्लेटफार्म से सलमान के बिगबॉस में जाएगा उन सभी का एक्ट्रेस रेखा सलमान खान को इंट्रोडक्शन देगी ओर बतायेगी की किस कंटेस्टंट में क्या खास बात है. इस प्रोग्राम को बिगबॉस की भाषा मे ” ट्री ऑफ फार्च्यून ” बोलते हैं. आपको बता दे कि बिगबॉस का सीजन 15 को शुरू होने अभी 6 हफ्ते बाकी है ओर इस कार्यक्रम को होने में भी अभी 6 हफ्ते ही बाकी है.