भारत के राजनेताओं का बहुत ज्यादा बोल-बाला होता हैं. एक राजनेता पूरे देश को संभाल सख्ता हैं. हमारे प्यारे भारत के संविधान में लिखा हुआ हैं कि भारत मे प्रधानमंत्री के हाथों में पूरे देश की कमान होती हैं और प्रधानमंत्री वह बनेगा जिसे भारत की आम जनता अपना बहुमूल्य वोट देगी. मतलब एक तरह से बोला जाए तो प्रधनमंत्री जनता के द्वारा चुना गया एक आम आदमी ही होता हैं जो पूरी दुनिया मे भारत को रिप्रेजेंट करता हैं.
प्रधानमंत्री सारे काम एक साथ नही कर सख्ता हैं इसलिए वह एक कैबिनेट बनाता हैं जिसमे अपने भरोसे वाले कैंडिडेट को मंत्री का पद देता हैं. जैसे – ग्रह मंत्री , सुरक्षा मंत्री , स्वास्थ्य मंत्री , आदि . आज हम आपको एक ऐसे ही मंत्री के बारे में बताएगे की वह कितनी सम्पति के मालिक हैं और किंतने सालो से पॉलिटिक्स में हैं. हम बात कर रहे है भारत के सुरक्षा मंत्री ( डिफेंस मिनिंस्टर) राजनाथ सिंह जी की. राजनाथ सिंह जी सुरक्षा मंत्री बनने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. राजनाथ सिंह जी को बहुत ज्यादा तजुर्बा हैं यही कारण हैं जिसकी वजह से मोदी जी राजनाथ सिंह जी को अपनी कैबिनेट में डिफेंस मिनिंस्टर का पद सोफा हैं.
काफी सालो से है राजनीति में , रह चुके हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
राजनाथ सिंह जी एक बहुत बड़े राजनेता हैं क्योंकि इन्होंने अपना पूरा जीवन राजनीति के ही नाम कर दिया था. आपको बता दे कि राजनाथ सिंह जी एक विधायक भी रह चुके हैं और उसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. राजनाथ सिंह जी वर्तमान में एक सांसद है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी को मंत्री बनने से पहले सांसद बनना जरूरी हैं. एक सांसद बनने के बाद ही उसको मंत्री का पद दिया जाता हैं.
कुल इतनी सम्पति के मालिक हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भारत के रक्षा मंत्री जी करोड़ो की सम्पति के मालिक हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि राजनाथ सिंह एक विधायक भी रह चुके हैं और साथ ही मुख्यमंत्री भी. इसलिए राजनाथ सिंह को इन दोनों पद के लिए आज भी पेंशन मिलती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला हैं कि राजनाथ सिंह जी कुल 5 करोड़ की सम्पति के मालिक हैं. रक्षा मंत्री के तौर पर राजनाथ जी को महीने के 3 लाख रुपए मिलते है. राजनाथ सिंह जी को सरकार रहने के लिए घर , घूमने के लिए गाड़ी सब कुछ देती हैं. राजनाथ सिंह जी भारत की 17वी लोकसभा के रक्षा मंत्री हैं. राजनाथ सिंह जी अपने इस पद पर रह कर बिल्कुल निःस्वार्थ देश की सेवा कर रहे है.