‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ भारत के सबसे बेहतरीन शो माना जाता है क्योंकि इस शो को देखने से लोगो अपने सारे गम भूल जाते हैं और शो को देखकर लोग बहुत ज्यादा एन्जॉयमेंट करते है. तारक मेहता शो का सबसे महत्त्वपूर्ण किरदार जेठालाल को माना जाता हैं जिनका हसल में नाम दिलीप जोशी हैं. जेठालाल की एक्टिंग का पूरा भारत दीवना हैं. शो में सबसे ज्यादा जेठालाल ओर बबिता जी की एक्टिंग को ही सबसे ज्यादा पसन्द किया जाता हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शो में दिखाया जाता है कि जेठालाल बबिता जी को बहुत पसंद करते हैं यही कारण हैं जिसकी वजह से जेठालाल हमेशा शो में बबिता जी से ही हँसी मजाक करते रहते हैं. शो में इन दोनों की जोड़ी को बहुत ही ज्यादा पसन्द किया जाता हैं. बोला जाता है जेठालाल अगर शो की धड़कन हैं तो बबिता जी शो का दिल हैं. शो में एक ओर रोल हैं जो कि काफ़ी महत्वपूर्ण हैं. शो में जेठालाल के बेटे टप्पू का . इन दिनों खबर आ रही हैं कि जेठालाल के बेटे टप्पू बबिता जी के साथ रिलेशनशिप में हैं. लोगो का कहना हैं कि बाप तो देखता रह गया और बेटा उठा कर ले गया.
बबिता जी टप्पू को करती हैं पसन्द , जानिए कैसे हुई दोनो के रिश्ते की शुरुआत
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बबिता जी का किरदार एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता निभाती हैं. और जेठालाल का किरदार एक्टर दिलीप जोशी निभाते हैं. शो में दोनो को बहुत ज्यादा पसन्द किया जाता है जिसके चलते सभी लोग इन दोनो के खासे दीवाने हैं. आपकी जानकारी के लिए बता की हसल ज़िन्दगी में जेठालाल शादी शुदा हैं लेकिन बबिता जी अभी तक भी सिंगल ही है. खबर सामने आ रही हैं बबिता जी शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज उनादकट का बबिता जी के सात अफेयर चल रहा हैं.
बताया जा रहा हैं कि दोनो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनो की शुरुआत कुछ इस तरह हुई कि टप्पू मतलब राज ने बबिता जी की फ़ोटो पर एक बोल्ड कमेंट किया था जिसके जवाब में बबिता जी ने कुछ बोल्ड अंदाज में ही रियेक्ट किया. बताया जा रहा हैं राज ओर मुंमन दत्ता दोनो एक दूसरे के प्यार में फस चुके है. लोगो का कहना हैं दोनो आने वाले अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा हैं.
क्योंकि जिस तरह अर्जुन कपूर मलाईका अरोरा से 10 साल छोटे हैं उसी तरह राज उनादकट मुंमन दत्ता से 9 साल छोटे हैं. लगता हैं दोनो की जोड़ी बहुत ज्यादा हिट होने वाली हैं. लेकिन एक बात साफ है शो में जेठालाल बबिता को नही हासिल कर पाया लेकिन उनका यह सपना उनके बेटे टप्पू ने पूरा कर दिया हैं.