Breaking News

कितने करोड़ों की सम्पति के मालिक है मिर्ज़ापुर के बापू जी

भारत मे पहले फिल्मे ही देखी जाती थी लेकिन पिछले कुछ समय से लोगो के सिर से फिल्मो का भूत उतर चुका है क्योंकि जब से लोगो ने वेब-सीरीज देखना शुरू किया है फिल्मो का क्रेज धीरे-धीरे कम हो रहा है. भारत मे वेब-सीरीज के ट्रेंड लाने वाली वेबसेरीज़ का नाम ” मिर्ज़ापुर ” है. इस वेब सीरीज को भारत मे बहुत ज्यादा देखा गया है और हद से ज्यादा पसंद भी किया है.

इस वेब सीरीज ने पूरे भारत का ध्यान फिल्मो से हटा कर वेब सीरीज की तरफ खींच लिया है. भारत मे वेब सीरीज का जनक मिर्ज़ापुर को ही बोला जाता है. मिर्ज़ापुर वेब सीरीज का हालहि में सीजन-2 आया है जिसे लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया है. आज हम आपको मिर्ज़ापुर के ऐसे ही स्टार के बारे मे बताएगे जो कि करोड़ो की सम्पति के मालिक है. इस वेब सीरीज में भी इस स्टार की एक्टिंग को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था.

मिर्ज़ापुर के बाबूजी भी है करोड़पति

आज हम आपको मिर्ज़ापुर के बाबू जी के बारे में बताएंगे कि इनके पास कितनी सम्पति है. शायद ही किसी को मिर्ज़ापुर के बाबूजी का नाम पता होगा लेकिन आज हम आपको मिर्ज़ापुर के बाबु जी के बाबूजी के रियल नाम से वाक़िफ़ करवाते हैं. बाबु जी का असल मे नाम कुलभूषण खरबंदा है. कुलभूषण फिल्मी जगत के बहुत बड़े जाने-माने सुपरस्टार है.

कुलभूषण के पास करोड़ो की सम्पति है जिसकी वजह से वह अपने जीवन बहुत ही ऐशो आराम से जीना पसन्द करते हैं. कुलभूषण ने बॉलीवुड को बहुत सारी बेहतरीन फिल्मे दी है यही कारण है जिसकी वजह से पूरे बॉलीवुड में कुलभूषण को बॉलीवुड में बहुत ज्यादा दर्जा दिया जाता है. कुलभूषण जी ने अपनी पहली फ़िल्म 1964 में की थी. कुलभूषण जी ने अपने सभी किरदारों को बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया है. कुलभूषण जी को फिल्मी दुनिया मे ज्यादातर उनके नेगेटिव रोल के लिए जाना जाता है क्योंकि ज्यादातर फिल्मो में कुलभूषण जी ने विलेन का ही किरदार निभाया है. कुलभूषण जी ने विलेन होने का किरदार भी बिल्कुल हीरो की तरह ही निभाया है.

बॉलीवुड में बोला जाता है कि कुलभूषण जी की ऐसी कोई सी भी फ़िल्म नही है जिसमे कुलभूषण जी ने अच्छे से किरदार को पूरा नही किया हो. कुलभूषण जी ने मिर्ज़ापुर फ़िल्म में जो बाबूजी का किरदार निभाया है वह भी बहुत ही ज्यादा सराहना के योग्य है. कुलभूषण जी की कुल सम्पति 100 करोड़ से भी ज्यादा की है और जिस घर मे कुलभूषण रहते हैं उंस घर की कीमत भी 4 करोड़ रुपए है.

About tulsi Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *