भारत की बेटिया दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर रही हैं. हर रोज सिर्फ ओर सिर्फ यही सुनने को आ रहा हैं कि किसी बेटी ने अपने पिता का नाम रोशन किया हैं. हालहि में देश की बहुत सारी बेटियों ने टोक्यो ओलिंपिक में देश के लिए मैडल जीता हैं. टोक्यो ओलिंपिक एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म हैं ओर इतने बड़े प्लेटफार्म पर भारत की बेटियो ने खूब सारे मैडल जीते हैं.
हालहि में एक लड़की का खिस्सा सामने आया हैं कि इस लड़की ने आईपीएस की परीक्षा को पास किया हैं और पूरी देश मे अपने पिता का सीना गर्व से छोड़ा किया हैं. आपको बता दे कि इस लड़कीं के पिता कोई बड़े आदमी नही है बल्कि एक किसान हैं जो कि खेती करके अपना ओर अपने परिवार का पैठ भरते हैं. आइये आपको इस लड़कीं के आईपीएस बनने के सफर के बारे में बताते हैं.
जब पता चला बेटी बन गई आईपीएस , पिता की आँखों से निकल गए खुशी के आँस
हालहि में एक किसान की बेटी ने upsc क्रैक किया हैं आईपीएस के पद को हासिल किया हैं. यह लड़कीं उत्तराखंड के रामपुर गाँव की रहने वाली हैं. इस लड़की का नाम प्रियंका दिवान हैं और इसके किसान पिता का नाम राम दिवान हैं. प्रियंका बचपन से ही पढ़ाई में बहुत ज्यादा होशियार थी. आपको बता दे कि प्रियंका ने 10वी क्लास में पूरे उत्तराखंड में 5वा स्थान प्राप्त किया था. अपनी बेटी के इसी रिजल्ट को देखते हुए प्रियंका के पिता राम को बेटी प्रियंका से उम्मीद हो गई कि यह हैं जो मेरा नाम रोशन करेगी.
बेटी ने पिता को निराश भी नही किया और देश के सामने उदहारण भी पेश किया हैं किसान का बेटा ही नही बल्कि बेटी भी तरक्की कर सख्ती हैं. आपको बता की प्रियंका ने साल 2018 में upsc सिविल सर्विसेज के एग्जाम को क्रैक किया था और ऑल इंडिया में 277 रैंक हासिल की थी. प्रियंका के पिता राम को जैसे ही पता चला कि बेटी ने आईपीएस की परीक्षा को पास कर लिया है तो उसकी आँखें भर आईं. आँखों से खुशी में आंसू निकलने लगे.
राम दीवान की बेटी प्रियंका ने इस मुकाम को हासिल करके पूरे गाँव मे ही नही बल्कि पूरे देश मे पिता की छाती गर्व से चौड़ी कर दी. आपको बता दे कि प्रियंका ने बहुत अच्छे नंबरो से आईपीएस की परीक्षा को किया. प्रियंका ने ओरी दुनिया ने सामने यह उदहारण सेट किया हैं किसान की बेटी भी आईपीएस बन सख्ती हैं और देश के सबसे बड़े पद को हासिल कर सकती हैं. यह पूरे देश के लिए गर्व मि बात है कि भारत माँ की बेटी ने आईपीएस के एग्जाम को क्रैक किया है ओर देश के सबसे बड़े पद को हासिल किया जिसको प्रधानमंत्री भी सलाम करता हैं.