हेमा मालनी बॉलीवुड सिनेमा की अपने समय की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस हैं. आपको बता से की हेमा मालिनी ने बहुत सारी सुपर-डुपेर हिट फिल्मे की हैं. हेमा मालनी ने आगे जाकर बॉलीवुड म स्टार एक्टर धर्मेंद्र जी सर शादी की थी. हेमा सुपरस्टार धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी थी. हेमा मालनी को धर्मेंद्र से शादी के बाद एक बेटी हुई हुई जिसका नाम हेमा ने ईशा रखा. हेमा की ईशा एक लोती बेटी हैं. जब साल 2005-2006 का दौर चल रहा था तो उस समय अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन बहुत ही ज्यादा चर्चा में थे.
हर कोई अभिषेक को बहुत ही ज्यादा पसन्द करता हैं. इन सब मे से के एक हेमा मालनी भी थी जो कि अभिषेक बच्चन को बहुत ज्यादा पसन्द करती थी. हेमा मालनी चाहती थी कि बेटी ईशा अभिषेक से शादी करे. अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो हेमा मालनी अभिषेक बच्चन को अपना दामाद बनाना चाहती थी. लेकिन भगवान की शायद ओर कुछ ही मर्ज़ी थी. क्योंकि एक हादसे के चलते दोनो का विवाह नही हो पाया.
शूटिंग के दौरन ही कर ली थी अमिताभ बच्चन से बेटी के रिश्ते की बात
हेमा मालनी ओर अमिताभ बच्चन जी एम फ़िल्म शूट कर रहे थे जिसका नाम ‘बागवान ‘ था. इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हेमा मालनी ने बातों ही बातों में अमिताभ जी से अपनी बेटी ईशा देओल की शादी उनके बेटे अभिषेक बच्चन से करने का प्रस्ताव रखा. अमिताभ की सोच में पड़ गए लेकिन फिर अमिताभ जी ने दोनो की शादी के लिए हाँ कर दिया. फ़िल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद हेमा मालनी ने अपनी बेटी ईशा के सामने अभिषेक बच्चन के साथ शादी करना का प्रस्ताव रखा.
हेमा मालनी की बेटी ईशा ने शादी के लिए साफ मना कर दिया. यह सुनते ही हेमा मालनी हैरान हो गई और पूछने लगी कि क्यों तुम अभिषेक से शादी नही करना चाहती. जावब में ईशा ने बोला कि मैं अपने क्लास के एक लड़के से प्यार करती हूँ इसलिए में अभिषेक से शादी नही करना चाहती हूँ. बेटी ने शादी के लिए मना कर दिया तो हेमा मालनी सोच में पड़ गई कि अब अमिताभ जी को कैसे बताऊँगी कि यह शादी नही हो सख्ती हैं. इसी के चलते हेमा मालनी अभिषेक बच्चन को अपना दामाद नही बना पाई. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2012 में हेमा मालनी की बेटी ईशा ने अपने स्कूल समय के सबसे करीबी दोस्त भरत तख्तानी से शादी कर ली जो कि पेशे से के बहुत बड़े बुसिंनेस मेंन है.