Breaking News

ये है दुनिया की सबसे बड़ी और लक्ज़री कार, हैलीकॉप्टर भी हो जाता है लैंड ये सुविधाएँ भी आती है साथ

दुनिया मे बहुत सारी अनोखी चीजे है जिन्हें पूरी दुनिया देखती रह जाती है. जैसे कि दुनिया के 7 अजूबे. आज हम आपको ऐसी ही एक चीज के बारे में बताएंगे जिसे आपने कभी देखा भी नही होगा. हम बात कर रहे हैं एक ऐसी कार जो कि दुनिया की सबसे लंबी कार है. यह कार ऐसी है कि इसमें आप कुछ भी कर सख्ते है. इस कार के लिए बोला जाता है है कि यह कार नही बल्कि रोड पर चलने वाला घर है. जी हाँ यह कार एक रोड पर चलने वाले घर से कम नही है क्योंकि इस कार में वह सब कुछ जो कि एक घर मे होता है. कार की कीमत करोड़ो में है. आइये आपको बताते हैं यह किस जगह है और किस आदमी ने इस कार को बनाया था.

दुनिया की है सबसे लंबी कार

फ़ोटो में दिखने वाली कार की कीमत करोड़ो में है. कीमत ही नही बल्कि इस कार म नाम रिकॉर्ड है कि यह दुनिया की सबसे मेहँगी ओर लक्सरी कार है. यह कार भारत की नही है बल्कि अमेरिका देश के एक व्यक्ति ने इस कार को मनाया है. आपको बता दे कि उस कार को मनाने के लिए अमेरिकी सरकार ने इस आदमी को शभाषी भी दी और इसके साथ-साथ पुरस्कार भी दिया. कार को बनाने वाले का नाम जे ओर्वक ने बनाया है. जे ओर्वक ने इस आलीशान कार का नाम द अमेरिकन ड्रीम रखा. इस कार में बहुत सारी खास बातें है जिसकी वजह से यह कार बाकी कारो से अलग है.

यह खासियत है इस कार की

यह कार अमेरिका के रहने वाले जे ओर्वक की देन है. जे ओर्वक ने इस कार के नाम भी अमेरिका के नाम पर ही रखा है ” द अमेरिकन ड्रीम”. इस कार की लंबाई कुल 100 फिट है. इस कार में वह सब कुछ जो कि एक घर मे होता है इसलिए ही तो इस कार को चलता-फिरता घर का नाम दिया है. द अमेरिकन ड्रीम नाम की इस कार में एक किचन भी है ओर इसके साथ-साथ सोने के लिए एक बीएड रूम भी है. कार के पीछे की तरफ एक हेलीकॉप्टर उतारने की जगह भी है जिसे हम हेलीपैड भी बोलते हैं. आपको विश्वास नही होगा कि इस कार में एक स्वममिंग पूल भी है. अब आप ही बता दीजिए कि इस कार को रोड पर चलती-फिरती कार बोलना कितना सही है. गाड़ी के भार को संभालने के लिए इस कार में 28 टायर भी लगाए हैं.

About tulsi Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *