बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट जोड़ी मानी जाती थी मलाईका ओर अरबाज खान की. मलाईका ने आज सड़ 19 साल पहले अरबाज खान से शादी की थी लेकिन साल 2017 में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों कब रिश्ते के बीच मे दरार आ गयी और बात यहां तक आ गई दोनो को अपने रिश्ते को वही खत्म करना पड़ा. इस जोड़ी को बॉलीवुड में बहुत ही ज्यादा माना जाता था क्योंकि दोनी आपस मे एक दूसरे के साथ बहुत ज्यादा खुश दिखाई देते थे. मलाईका अरोड़ा भी अरबाज से बहुत प्यार करती थी लेकिन वो कहते हैं ना किसी रिश्ते में दरार लाने के लिए थोड़ी सी चिंगारी ही काफी है.
तलाक के इतने साल बाद फिर से मिले दोनो परिवार
अरबाज खान और मलाईका के तलाक को हुए आज काफी समय हो गया. लेकिन फिर भी दोनो परिवार आज भी मिलते रहते हैं. मलाईका अरोडा अपनी माँ , छोटी बहन और बेटे के साथ अरबाज़ खान के साथ डिनर करने आई थी. डिनर में अरबाज खान की तरफ से वह परिवार में अकेले ही आये थे. अरबाज खान और मलाईका आज भी मन ही मन एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन बोलने से डरते हैं. क्योंकि बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन जोसी जिसने साथ मे 19 बिताए थे वह एक-दूसरे से प्यार करते थे इसलिए ही तो बिताए थे.
मलाईका दिख रही थी खतरनाक लुक में
मलाईका बॉलीवुड में अपने गॉर्जियस लुक की वजह से जानी जाती है. सीधे शब्दों में बोला जाए तो मलाईका बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जाती है. मलाईका इस फंक्शन में भी सब पूरे परिवार के साथ डिनर करने गई तब भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी. इस फंक्शन में मलाईका ने सफेद रंग की टी-शर्ट और साथ मे ब्लैक रंग की स्कर्ट पहन के रखी थी. इस ड्रेस में मलाईका बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी.
मलाईका की माँ ने अरबाज़ को देखते ही लगा लिया गले
अरबाज़ खान को उनकी सासू माँ मतलब मलाईका जी की मम्मी बहुत ज्यादा पसन्द करती है. क्योंकि वह अरबाज़ को अपने बेटे के जैसा मानती है. जब वह अरबाज़ से मिली तो उसे अपने गले से लगा लिया और साथ ही उसके सिर को भी चुम लिया. इस फंक्शन को जिसमे यह परिवार फिर से मिला था उसका नाम फैमिली गेट टूगेदर था. इस मे पूरे परिवार से मुम्बई की आलीशान होटल में डिनर किया और बहुत सारी बाते भी की.