बचपन मे हर बच्चे के लिए उसकी पॉकेट मनी ही उसकी सैलरी होती है क्योंकि उनके अलावा और कोई भी सोर्स नही होता है बचपन मे. जब तक कोई कमाने नही लग जाता है तब तक वह माँ-बाप से मिलने बाली पॉकेट मनी पर ही चलता है. नही कमाने वाले के लिए पॉकेट मनी बहुत बड़ी चीज होती है. आपको यह बात जानकर बहुत हैरानी होगी कि भारत के सबसे करोड़ पति आदमी मुकेश अम्बानी भी अपने बच्चो को सिर्फ पॉकेट मनी ही देते थे ना कि बहुत ज्यादा पैसे देते थे. मुकेश अम्बानी के पास पैसो की कोई भी कमी नही है और ना ही किसी ऐसी चीज के कमी जो उनके पास ना हो.
आपको बता दे कि मुकेश अम्बानी के पास इतने पैसे है कि वह अगर अपने बच्चो को महीने के 1 करोड़ रुपए भी दे ना खर्च करने को फिर भी उनकी आमदनी पर बिल्कुल भी फर्क नही पड़ेगा. लेकिन इन्होंने ऐसा नही किया. नीता अम्बानी अपने तीनो बच्चो को एक फिक्स पॉकेट मनी देती थी और उसका भी समय-समय पर हिसाब लेती थी. इस बात का खुलासा खुद नीता अम्बानी ने किया है.
अपने इंटरव्यू में बताया नीता अम्बानी ने पॉकेट मनी देने के कारण
नीता अम्बानी बहुत ही अच्छे विचारों वाली महिला है. मुकेश अम्बानी इस जब से नीता अम्बानी से शादी को उसके बाद सिर्फ और सिर्फ तरक्की ही की हैं. आपको बता दे कि अम्बानी परिवार शुरू से ही बहुत पैसे वाला परिवार है. ओर आज भी पूरे एशिया में सबसे ज्यादा पैसे वाले भारत के मुकेश अम्बानी जी ही है. हालहि में नीता अम्बानी ने अपने परिवार के बारे में एक बात का खुलासा किया है जिसकी वजह से लोगो को नीता अम्बानी ने सोच में ढाल दिया है.
हालहि में एक इंटरव्यू के दौरन एक रिपोर्टर ने जब नीता अम्बानी से पूछा कि आपने अपने बच्चो का पालन-पोषण कैसे किया है. रिपोर्टर को जब नीता अम्बानी जवाब दिया तो सब हैरान हो गए. नीता अम्बानी ने बोला कि मैंने मेरे तीनो बच्चो को इस तरह पाला है कि वह किसी भी हालत में स्ट्रगल कर सख्ते है.
क्योंकि दुनिया मे सब को जरुर बुरा समय आता है. उसके बाद नीता अंबानी ने बताया कि बचपन में मेरे बच्चो को में महीने की फिक्स पॉकेट मनी देती थी क्योंकि वही रक समय होता है जिसमे बच्चा पैसो की हमियत समझता है. यही बात सुनकर सभी रिपोर्टर हैरान रह गए और सोचने लगे को इनके पास पैसो की कोई कमी नही है लेकिन फिर भी अपने बच्चो को एक फिक्स पॉकेट मनी देती थी नीता अम्बानी.