Breaking News

बहन के पति से करवाना चाहते थे सलमान खान शेरशाह फ़िल्म, फ़िल्म ना मिलने पर सलमान ने जो करा

हालहि में OTT प्लेटफार्म पर आई फ़िल्म शेरशाह को भारत मे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्योंकि इस फ़िल्म में भारत के परमवीर चक्र विजेता विक्रम बत्रा की कहानी है. आपको बता दे कि इस फ़िल्म में विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है और विक्रम बत्रा की पत्नी डिम्पल चीमा का किरदार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने निभाया है. दोनो ही सुपरस्टार्स ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है जिसकी वजह से इस फ़िल्म को पूरे भारत मे बहुत ज्यादा देखा जा रहा है.

अमेज़न प्राइम पर फ़िल्म को किया गया है रिलीज़

आपको बता दे कि फ़िल्म शेरशाह भारत के वीर जवान स्वर्गवासी विक्रम बत्रा के ऊपर है. फ़िल्म में बताया गया है कि किस तरफ विक्रम बत्रा ने अपनी बहादुरी से कारगिल के युद्ध मे भारत को विजय दिलाई थी. आपको बता दे कि इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को देखकर बॉलीवुड के भाई माने जाने वाले सलमान खान बिल्कुल भी खुश नही है. सलमान खान चाहते थे कि इस फ़िल्म में उनके बहनोई अभिषेक शर्मा विक्रम बत्रा का किरदार निभाए ना कि सिद्धार्थ मल्होत्रा.

बहनोई को फ़िल्म में विक्रम बत्रा का किरदार दिलाने के लिए सलमान ने लगा लिया ऐड़ी से छोटी तक ज़ोर

अपने बहनोई को फ़िल्म में लाने के लिए सलमान खान ने शेरशाह फ़िल्म के डायरेक्टर श्री शब्बीर बोक्सवाला लर बहुत प्रेशर ढाल था कि वह सिद्धार्थ को न लेकर बहनोई अभिषेक शर्मा को ले लेकिन डायरेक्टर ने सलमान की एक भी नही सुन्नी क्योंकि जब डायरेक्टर शब्बीर बॉक्सवाला विक्रम बत्रा के घर फ़िल्म को बनाने के लिए उनके परिवार से इज़ाज़हत लेने गए तो विक्रम बत्रा के परिवार वालो ने पूछा कि विक्रम की इस बायोपिक में विक्रम का किरदार कोन निभाएगा. उसी समय विक्रम बत्रा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा ओर सलमान खान के बहनोई अभिषेक शर्मा का नाम विक्रम के परिवार के सामने रखा.

तभी उनके परिवार ने विक्रम का किरदार निभाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम चुना. विक्रम के परिवार की यही शर्त की थी सिद्धार्थ के अलावा और कोई भी विक्रम का किरदार नही निभाएगा. विक्रम के परिवार की इसी शर्त के चलते डायरेक्टर शब्बीर बॉक्सवाला ने अभिषेक शर्मा को ना चुन कर सिद्धार्थ मल्होत्रा को चुना. सलमान खान ने अपनी पूरी कोशिश कर ली कि अभिषेक को इस फ़िल्म में चुना जाए लेकिन डायरेक्टर ने सलमान की एक नया सुनी और सिद्धार्थ को ही इस फ़िल्म के लिए चुना. नतीजा आपके सामने है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फ़िल्म में कितनी अच्छी एक्टिंग की है. सलमान के बहनोई को जब ये पिक्चर नही मिली तो सलमान ने निर्मताओ से काफ़ी ज़िद बहस भी करी।

About tulsi Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *